BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जिला कारागार गौतमबुद्धनगर में बंदियों को खेलों के माध्यम से उत्तम स्वास्थ्य एवं उन्हें तनाव मुक्त रखे जाने हेतु अत्रि वैदिक चैरिटेबल ट्रस्ट

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
जिला कारागार गौतमबुद्धनगर में बंदियों को खेलों के माध्यम से उत्तम स्वास्थ्य एवं उन्हें तनाव मुक्त रखे जाने हेतु “अत्रि वैदिक चैरिटेबल ट्रस्ट” लखनऊ के माध्यम से कराये जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट, जेल प्रीमियर लीग (जे0पी0एल0) के छठे तीन मुकाबले हुये। पहला मुकाबला जेल वारियर्स एवं गिर्दा राॅयल्स के मध्य हुआ, जिसे जेल वारियर्स द्वारा 90 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया गया। दूसरा मुकाबला राईटर सुपरकिंग्स एवं नम्बरदार इलेविन के मध्य हुआ जिसे नम्बरदार इलेविन के द्वारा 02 विकेट से जीत लिया गया। इसी प्रकार तीसरा मुकाबला मुलाजा इलेविन एवं कासना किंग्स के मध्य हुआ, जिसे कासना किंग्स के द्वारा 02 विेकेट से जीत लिया गया।   
इस प्रकार जेल प्रीमियर लीग (जे0पी0एल0) में प्रतिभाग करने वाली कुल 08 टीमों में से सेमीफाईनल के लिये चार टीम जेल वारियर्स, नोयडा नाईट राईडर्स, राईटर सुपरकिंग्स व नम्बरदार इलेविन के द्वारा क्वालीफाई कर लिया गया है। सेमीफाईनल में प्रतिभाग करने वाली इन 04 टीमों में 02 टीमों के द्वारा दिनांक-01.01.2023 को फाईनल खेला जायेगा। बंदियों में इस आयोजन से काफी उत्साह देखा जा रहा है।
जेल अधिकारियों द्वारा बताया गया कि खेलों के माध्यम से बंदियों के मध्य कारागार में सकारात्मक वातावरण तैयार किया जा रहा है।
इस अवसर पर कारागार प्रशासन की ओर से जेल अधीक्षक, अरूण प्रताप सिंह, जेलर, अजय कुमार सिंह, एवं जितेन्द्र प्रताप तिवारी तथा डिप्टीजेलर, सुनील दत्त मिश्रा, आनन्द कुमार जायसवाल, उमेश बाबू, श्रीमती मनोरमा एवं कारागार के अन्य अधिकारीगण/कर्मचारी उपस्थिति रहे।