कीर्तिमान हासिल किया--- बागपत के रहने वाले आरव दीक्षित ने जीता टेनिस में गोल्ड मेडल
पेइंग गेस्ट हाउस ओनर्स एसोसिएशन नोएडा रजि0 के अध्यक्ष विशेष त्यागी ने उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की हैं
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/बागपत
उत्तर प्रदेश के बागपत जिला निवासी आरव दीक्षित ने पंजाब की तरफ से खेलते हुए टेनिस में गोल्ड मेडल जीता है। इससे पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। जिला बागपत के गाधी गांव निवासी आरव दीक्षित पुत्र प्रदीप दीक्षित ने अंडर 15 फिफ्टीन में के अंतर्गत इस श्रंखला में भाग लिया था और जिसमें उन्होंने गोल्ड मेडल जीता है। आरव दीक्षित जिले के गाधी गाँव के निवासी है, लेकिन परिवार के साथ वह जालंधर पंजाब में रह रहे है। वह कक्षा 8 वीं के छात्र हैं। गोल्ड मेडलिस्ट आरव दीक्षित ने इस सफलता का श्रेय माता पिता और परिवार और बडे बुजुर्गो को देते हुए कहा है कि टेनिस में यह सफलता माता पिता और परिवार के बडे बुजुर्गो और क्षेत्र व समाज के लोगों की की दुवाओं और कामनाओं की बदौलत मिली है। उन्होंने कहा कि स्कूल के टीचर स्टॉफ और कोच में इस ने सपफलता में निरंतर में उर्जा दिए जाने का काम किया हैं। आरव दीक्षित के द्वारा बागपत जिले का नाम रोशन किए जाने पर पेइंग गेस्ट हाउस ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विशेष त्यागी ने उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की हैं। पेइंग गेस्ट हाउस ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विशेष त्यागी ने खुशी बांटते हुए कहा है कि आरव दीक्षित की इस कामयाबी पर जिले में खुशी का माहौल है। मैं बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं व जहां भी जरूरत पड़ी बच्चे के साथ तन मन धन से खड़े रहेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि टेनिस खिलाड़ी आरव दीक्षित अब नेशनल स्तर की प्रतियोगिता में भी भाग लेंगे और क्षेत्र व समाज का नाम रोशन करते हुए देश को प्रथम पंक्ति में खडा किए जाने में सफल होंगे।