BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी हरीश शर्मा ने दनकौर कोतवाल को कस्बे की मुख्य समस्याओं से अवगत कराया

विजन लाइव/ दनकौर 
भारतीय जनता पार्टी मंडल दनकौर के कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भाटी के नेतृत्व में दनकौर कोतवाली के नए प्रभारी संजय सिंह से मिले भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी हरीश शर्मा ने दनकौर कोतवाल को कस्बे की मुख्य समस्याओं से अवगत कराया के दनकौर कस्बे में बिहारी लाल इंटर कॉलेज पर पुलिस चौकी है जहां दो इंटर कॉलेज तीन कान्वेंट स्कूल डिग्री कॉलेज कोचिंग सेंटर आदि हैं पुलिस चौकी पर कोई भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं रहता है जिससे वहां जाम लग जाता है दनकौर कस्बे में गस्त बढ़ाया जाए क्षेत्र में रात्रि में गस्त किया जाए क्षेत्र के लोगों की मुख्य समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए जिस पर दनकौर कोतवाल संजय सिंह ने कहा कि पुलिस चौकी पर पुलिसकर्मी तैनात हैं दनकौर कस्बे में अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है जिसको संबंधित हलका इंचार्ज को निर्देश दे दिए जाएंगे क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी जाएंगे। इस मौके पर दनकौर नगर पंचायत सभासद हरिदत्त शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष ठाकुर राजवीर सिंह, मंडल महामंत्री अमित नागर ,मंडल महामंत्री राजेंद्र योगी, चिकित्सक मंडल अध्यक्ष डॉक्टर राजकुमार, मंडल मंत्री संजय शर्मा, बूथ अध्यक्ष शयोराज सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।