तालाब, स्कूल और सड़कों का सौंदर्यकरण कर चमकाया जाएगा
विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
ऑपरेशन कायाकल्प के तहत ग्रेटर नोएडा के स्कूलों को चमकाने की पहल प्राधिकरण ने की है। इन स्कूलों के नवीनीकरण के लिए प्राधिकरण ने 8.43 करोड़ रुपये के टेंडर निकाले हैं। एक माह में टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर काम शुरू कराया जाएगा। प्राधिकरण ने कुल 34 कार्यों के लिए 18.40 करोड़ रुपये के टेंडर निकाले हैं, जिनमें तालाबों का सौंदर्यीकरण, गांवों के विकास कार्य व स्मार्ट विलेज के कार्य शामिल हैं। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत नवीनीकरण के कार्यों के लिए कुल 157 स्कूलों की सूची ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को दी गई है, जिनमें से 40 स्कूलों में पहले ही नवीनीकरण के कार्य हो चुके हैं। प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने परियोजना विभाग के साथ बैठक कर 118 स्कूलों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। परियोजना विभाग ने अब तक 92 स्कूलों के नवीनीकरण के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। इनमें प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल दोनों शामिल हैं। ये स्कूल ग्राम खेड़ा धर्मपुरा, मिलक लच्छी, रोजा याकूबपुर, रोजा जलालपुर, अच्छेजा, हैबतपुर, रिछपालगढ़ी, युसुफपुर चकशाहबेरी, चिपियाना बुजुर्ग, जौन समाना, खेड़ी भनौता, कैलाशपुर, आमका, सादोपुर, वैदपुरा, खोदना कला, श्यौराज पुर, रूपवास, तिलपता, सैनी, सुनपुरा, खोदना खुर्द, धूम मानिकपुर, भूड़ बस्ती, डेरी मच्छा, डेरी स्कनर, तुगलपुर, मलकपुर, मुबारकपुर, सुथियाना, चूहड़पुर खादर, गुलिस्तान पुर, नवादा, बिरौंडी चक्रसेनपुर, जैतपुर-वैशपुर, बोड़ाकी, घोड़ी बछेड़ा, रायपुर बांगर, अजायपुर, जुनपत, पल्ला, पाली, मकोड़ा, थापखेड़ा, मथुरापुर, लुक्सर, डाढ़ा, खानपुर, कासना, नटों की मड़ैया, बुलंदखेड़ा, समसपुर, ननवा का राजपुर, इमिलियाका, बिसायच, पीपलका, सूरतपुर, आजमगढ़ी, कासना, कनारसा, कनारसी, पतलाखेड़ा, रोशनपुर, देवटा, खेरली हाफिजपुर, चचूला, बुलंदखेड़ा, तालड़ा, जुनैदपुर, सलेमपुर गुर्जर, पौव्वारी, बागपुर, अटाई मुरादपुर, हतेवा, नवादा दादूपुर, दलेलगढ़, बूड़ा और घरबरा गांव में स्थित हैं। इसके साथ ही प्राधिकरण ने 21 तालाबों के नवीनीकरण के लिए 4.34 करोड़ रुपये के टेंडर जारी कर दिए हैं। इनमें भोला रावल, वैदपुरा, खोदना कलां, तिलपता करनवास, सुनपुरा, मंडी श्यामनगर, खेरली हाफिजपुर, देवटा, जुनैदपुर, रोशनपुर, डाढ़ा, बिरौड़ा, कयामपुर, खानपुर, बुलंदखेड़ा, पतलाखेड़ा व जानीपुरा गांव के तालाब शामिल हैं। प्राधिकरण ने स्मार्ट विलेज अस्तौली व अमीनाबाद उर्फ नियाना में विकास कार्य कराने के लिए 4.86 करोड़ रुपये के टेंडर निकाले हैं। इसके अलावा धूमि मानिकपुर में इंटरलॉकिंग टाइल्स व सीसी रोड बनाने और पल्ला में व्यायामशाला व पुस्तकालय का निर्माण करने के लिए भी 76.49 लाख रुपये के टेंडर जारी कर दिए हैं। इन सभी कार्यों के टेंडर की प्रक्रिया एक माह में पूरी कर निर्माण शुरू कराया जाएगा। सीईओ रितु माहेश्वरी ने इन कार्यों को समय से शुरू करने और तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं।