विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक थर्ड के तहत सुत्याना गांव में घर में घुसकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की ओर से इस मामले की सूचना पुलिस को 112 पर कॉल करके दी गई और एक लिखित शिकायत थाना ईकोटेक थर्ड पुलिस को भी दी गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया है।
गौरतलब है कि सुनील कुमार पुत्र हरकरण सिंह निवासी सुत्याना थाना ईकोटेक 3 दिनांक 11 दिसंबर 2022 को रात्रि 10 बजे अपने घर पर बैठा था, तभी वहां ब्रेजा और इनोवा कारों में सवार होकर करीब आधा दर्जन लोग आ धमके। इनकार सवारों ने बिना वजह गाली गलौज करते हुए धमकाना शुरू कर दिया। तब किसी तरह सुनील कुमार ने घर में घुसकर जान बचाई। इससे सुनील कुमार की पत्नी और बच्चे बुरी तरह से डर गए और जिन्हें बाद में हॉस्पिटल तक ले जाना पड़ा। इतना ही नहीं इन दबंग लोगों ने फोन पर भी गंदी गंदी गालियां देते हुए जान से मारने तक की धमकी दे डाली। पीड़ित सुनील कुमार ने इस पूरे मामले की सूचना 112 डायल करते हुए तत्काल ही दे दी। दूसरे दिन पीड़ित की ओर से एक लिखित शिकायत थाना ईकोटेक थर्ड पुलिस को दे दी गई है पुलिस ने पीड़ित को भरोसा दिलाया है कि दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।