BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बिहारी लाल इंटर कॉलेज दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर में समग्र शिक्षा के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया


विजन लाइव/ दनकौर 
कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सम्मानित सुभाष एल वाई जिलाधिकारी गौतम बुध नगर के आदेश के क्रम में, तेज प्रताप मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में जनपद स्तरीय स्क्रीनिंग समिति का गठन किया गया ।समिति के सदस्यों में डॉ धर्मवीर सिंह ,जिला विद्यालय निरीक्षक गौतम बुध नगर, सुरेश चंद्र शर्मा, वैज्ञानिक अधिकारी प्रभारी जिला विज्ञान क्लब गौतम बुध नगर देवेंद्र सिंह प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज नोएडा, धनराज सिंह प्रवक्ता भौतिक विज्ञान डाइट दनकौर, संदीप कुमार प्रवक्ता रसायन विज्ञान डाइट दनकौर, कृष्ण कुमार कटियार प्रवक्ता भौतिक विज्ञान बिहारी लाल इंटर कॉलेज दनकौर को नामित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन राज सिंह यादव उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य डाइट दनकौर के कर कमलों द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया। विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में विज्ञान, गणित ,प्रौद्योगिकी , सृजनात्मकता तथा अन्वेषण की शक्ति विकसित करना है। स्क्रीनिंग समिति के द्वारा निर्णायक मंडल का गठन किया गया है। समिति के प्रत्येक सदस्य ने प्रत्येक टेबल पर जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण मंडल के सदस्यों में डॉ महेश कुमार सिंह ,डॉ पुष्पेंद्र सिंह, धनराज सिंह, अर्चना शिरोमणि ,प्रशांत मुखर्जी तथा डॉ महावीर सिंह नारू का नाम प्रमुख है ।समिति के सदस्यों ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्णय दिया। जूनियर वर्ग में प्रतिभागियों में मुकुल ने प्रथम, नैना कुमारी और खुशी ने द्वितीय, गुलशन कुमार तथा अभिषेक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त करके विद्यालय एवं जनपद का गौरव बढ़ाया है ।सीनियर वर्ग में कुमारी अनामिका ने प्रथम स्थान, महक और निशा गुप्ता ने द्वितीय तथा मानव व अभिषेक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है ।जूनियर वर्ग में 12 तथा सीनियर वर्ग में 8 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया है। जूनियर एवं सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को ₹4000 ,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹3000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹2000 तथा सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले को ₹500 की धनराशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य महकार सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा आभार भी प्रकट किया। प्रतिभागियों को प्रतियोगिता को सफल बनाने में विज्ञान व गणित के शिक्षकों अनिरुद्ध सिंह ,हरि प्रकाश शर्मा ,अमित शर्मा ,विजयपाल त्यागी ,प्रदीप बंसल ,मीना ,राहत अली, विनोद कुमार ,आरती रानी राजकुमार व जयप्रकाश के साथ साथ सभी शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा।