विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर स्वर्ण नगरी स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में अन्तर्सदनीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमे अंतर सदनीय सॉकर में कक्षा पहेली और दूसरी तक के छात्र छात्रों ने हिस्सा लिया। अन्तर्सदनीय नृत्य प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से लेकर पांचवीं तक के छात्र छात्रों ने हिस्सा लिया और अंतर सदनीय गायन प्रतियोगिता में कक्षा छटवीं से लेकर आठवीं तक के छात्र और छात्रों ने हिस्सा लिया। सभी छात्रों ने अपनी अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया और सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। विधालय की प्रधानचार्य डॉ0 रेनू सहगल ने सभी छात्रों को बताया कि खेल खेलना आम तौर पर आपकी फिटनेस और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का एक शानदार तरीका है। खेलने से नृत्य से न सिर्फ आपका शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि आपका मन और मानसिक स्वास्थ भी बेहतर रहता है।