विजन लाइव/ गौतमबुद्धनगर
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चौधरी जीवन सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिशनर लक्ष्मी सिंह से मुलाकात कर किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल को कमिश्नर ने आश्वस्त किया कि पुलिस किसानों के साथ हैं और समस्याओं का निदान जल्द से जल्द किया जयेगा । प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव प्रकाश फौजी, प्रदेश सचिव चौधरी दया प्रधान, राकेश चौधरी , एनसीआर अध्यक्ष विभोर शर्मा, जिला अध्यक्ष महेंद्र मुखिया और बॉबी नागर, किसान सेवक दिनेश शर्मा ,सुनील दायमा आदि रहे मौजूद रहे।