ग्राम नवादा (दनकौर) में चौधरी रघुवर सिंह नागर की पुण्यतिथि पर वैदिक रीति से श्रद्धांजलि समारोह — परिवार ने किया ₹5 लाख का दान, क्षेत्र में मिसाल कायम
Vision Live / ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर के ग्राम नवादा, दनकौर में आज स्व. चौधरी रघुवर सिंह नागर (पूर्व ग्राम प्रधान) की पुण्यतिथि पर उनके परिवार द्वारा श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और वैदिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर स्वर्गीय चौधरी रघुवर सिंह नागर के पुत्र — नरपत सिंह नागर (पूर्व प्रधानाचार्य), जय प्रकाश नागर (वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अध्यक्ष, प्रबंध समिति, मिहिर भोज बालिका स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादरी) और रघुराज सिंह नागर (पूर्व प्रबंधक, प्रबंध समिति, मिहिर भोज इंटर कॉलेज, दादरी) — ने अपने पिता की स्मृति में एक सराहनीय कदम उठाते हुए “दी गुर्जर विद्या सभा, दादरी” को ₹5,00,000 (पांच लाख रुपये) का दान दिया।
यह दान राशि मिहिर भोज इंटर कॉलेज की नई बिल्डिंग के निर्माण कार्य हेतु माननीय नरेंद्र सिंह भाटी (MLC एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) की प्रेरणा से दी गई।
दान समारोह में क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर दी गुर्जर विद्या सभा, दादरी के सचिव राम शरण नागर (एडवोकेट) ने उक्त दान राशि को सतीश नंबरदार (अध्यक्ष), राजेश भाटी (प्रबंधक), चरणजीत नागर (एडवोकेट, अध्यक्ष) और वरिष्ठ अधिवक्ता ओमवीर भाटी की उपस्थिति में विधिवत स्वीकार किया।
सभा ने चौधरी रघुवर सिंह नागर के परिवार के इस योगदान को शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में प्रेरणादायक उदाहरण बताया।
इस अवसर पर सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धासुमन अर्पित किए और परिवार के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में दी गुर्जर विद्या सभा, दादरी ने नागर परिवार का हार्दिक आभार, धन्यवाद और अभिनंदन किया।