मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ गौतमबुद्धनगर
नवरात्रि के पावन अवसर पर शिव शक्ति एनक्लेव सेक्टर-82, नोएडा में नारी शक्ति की ओर से भव्य माता रानी दरबार सजाया गया। इस दरबार में बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समारोह में विशेष रूप से पहुँचीं समृद्धि नागर फाउंडेशन की चेयरमैन व समाजसेविका श्रीमती मंजू नागर ने माता रानी के दरबार में उपस्थित बहनों को 200 चुनरी भेंट की। इस योगदान से पंडाल की शोभा और भी बढ़ गई तथा उपस्थित श्रद्धालुओं ने उनका आभार व्यक्त किया।
समृद्धि नागर फाउंडेशन की सेवाएं
समृद्धि नागर फाउंडेशन का कैंप कार्यालय एमएलआर फार्म हाउस, कुचेसर रोड, चौपला (हापुड़) स्थित है। फाउंडेशन द्वारा—
- प्रत्येक मंगलवार को बजरंगबली भंडारा आयोजित किया जाता है।
- विभिन्न धार्मिक पर्वों पर गरीब व जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जाता है।
- कोरोना काल में फाउंडेशन ने राशन, दूध और फल वितरित कर मानव सेवा का उल्लेखनीय कार्य किया।
मंजू नागर का सामाजिक संकल्प
श्रीमती मंजू नागर ने विज़न लाइव से बातचीत में कहा कि नवरात्रों की पावन बेला पर माता रानी के दरबार में चुनरी भेंट करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने बताया कि अब तक 200 चुनरी वितरित की जा चुकी हैं और आगामी दिनों में करीब 50 और बहनों को चुनरी भेंट की जाएगी।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने कहा कि मंजू नागर जैसी समाजसेविकाओं की उपस्थिति से आयोजन की गरिमा और भव्यता और बढ़ जाती है।