BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

आईआईएमटी कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट में दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस शुरू

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
  नॉलेज पार्क-3 स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट मे शुक्रवार से दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस-2022 की शुरूआत हुई। कॉन्फ्रेंस के दौरान ‘ट्रांसफॉरमेशन इन मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी एंड मीडिया इन इमर्जिंग इंडिया’ विषय पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट के डॉयरेक्टर डॉ  अभिन्न बख्सी भटनागर और कॉलेज के डॉयरेक्टर  जनरल डॉ. एम के सोनी ने सभी अतिथियों के साथ स्वागत किया। मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी श्रीचंद शर्मा, गेस्ट ऑफ ऑनर गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर रविंद्र कुमार सिन्हा, रीजनल हायर एजुकेशन ऑफिसर गवर्नमेंट ऑफ़ उत्तर प्रदेश डॉक्टर राजीव गुप्ता ने भाग लिया। इस दौरान श्रीचंद शर्मा ने कहा कि देश में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में क्रांति हो रही है। छात्रों को अगर जीवन में सफल होना है तो उन्हें भी टेक्नोलॉजी के साथ चलना होगा। वहीं कार्यक्रम को दौरान वाइस चांसलर रविंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि देश में विज्ञान के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है। ऑप्टिकल फाइबर के मामले में हम दुनिया में किसी भी देश से कम नहीं है। जिस तकनीक का देश में उपयोग हो रहा है वह अमेरिका भी नहीं कर रहा है। इसी के साथ ही राजीव गुप्ता कांफ्रेस का मतलब है कि अपने आपको अपडेट करना जब तक हम अपने विचार दूसरे के साथ शेयर नहीं करेंगे तो हमें भी दूसरे के पास क्या ज्ञान है इसका नहीं पता चलेगा। इस मौके पर अनेक छात्रों और फैक्लटी के सभी लोगों ने भाग लिया।