BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में बनाया इंटरैक्ट क्लब

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा एक इंटरैक्ट क्लब आज दिनांक 26 -12-22 दिन सोमवार को दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ग्रेटर नॉएडा  गौतमबुधनगर में बनाया गया। रोटरी क्लब ट्रेनर कपिल गुप्ता ने बताया की रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा एक इंटरैक्ट क्लब आज दिनांक 26 -12-22 दिन सोमवार को दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा गौतमबुधनगर में बनाया गया।  स्थापना समारोह में मुख्य अतिथि रो० सचिन वत्स (रोटरेक्ट चेयरमेन - 3012) रहे। मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को इंटरैक्ट व रोटरी के बारे में जानकारी दी गयी व सभी नये मेम्बर को इंटरैक्ट की पिन लगायी। इंटरैक्ट क्लब में स्वयं प्रकाश (अध्यक्ष ) तापसी कुमारी (उपाध्यक्ष ) , आद्या झा (सचिव) व हिमानी को कोषाध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी दी गयी। स्कूल प्रबंधन द्वारा क्लब के सभी सदस्यों का स्वागत किया गया और क्लब के सभी सदस्यों ने इंटरैक्ट क्लब बनाने के लिये उनका आभार व्यक्त किया। रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा इंटरैक्ट क्लब के बच्चों को सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।  क्लब की ओर से अध्यक्ष विनय गुप्ता ,कपिल गुप्ता ,मुकुल गोयल, कपिल शर्मा ,विकास गर्ग , शुभम सिंघल ,आदि उपस्थित रहे। स्कूल प्रबंधन की ओर से निदेशक - कंचन कुमारी,  प्राचार्य - हीमा शर्मा , शिवांगी व अन्य अध्यापिका उपस्थित रही ।