विजन लाइव/उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव आगे खिसक सकते हैं। जनवरी-फरवरी के बाद मार्च या अप्रैल हो सकते हैं नगर निकाय चुनाव। सूत्र ने बताया कि लखनऊ खंडपीठ में नहीं हुई गुरुवार को सुनवाई। इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर 23 दिसम्बर तक टल गई है सुनवाई। 24 दिसम्बर से एक हफ्ते तक अदालतों में रहेगा शीतकालीन अवकाश। लख़नऊ खंडपीठ और इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल है कुल 51याचिका, जनवरी में फिर से होगी सुनवाई, थ्री लेयर टेस्ट के आधार पर आरक्षण होने की स्थिति में निकल जाएगा जनवरी का महीना। फरवरी में होने है बोर्ड एग्जाम ,अगर कल 23 दिसंबर-2022 को भी सुनवाई में कोई फैंसला नही आया तो मार्च या अप्रैल में निकाय चुनाव होने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।