BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय सीनियर रोल बॉल प्रतियोगिता के लिए गौतमबुद्धनगर सीनियर बालक टीम का गठन

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
दिनांक 25 व 26 दिसंबर 2022 को लखनऊ के चौक स्टेडियम में आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय सीनियर रोल बॉल प्रतियोगिता के लिए गौतम बुद्ध नगर सीनियर बालक टीम का गठन हो गया है।  दिनांक 21 दिसंबर को समसारा वर्ल्ड एकेडेमी में अभ्यास कैम्प के दौरान 11 चयनित रोल बॉल खिलाड़ियों को प्रिंसिपल कैप्टन प्रवीण रॉय आहूजा, एडमिन हेड ग्रुप कैप्टन ऐ बी तिवारी, गौतम बुद्ध नगर रोल बॉल संघ के अध्यक्ष चौधरी मोहित दलगीर, सचिव रजनीकान्त ठाकुर ने प्लेइंग किट वितरन की।  साथ ही जिला टीम घोषणा हुई  जिसमे नरोली गाँव निवासी आकाश बंसल को टीम कप्तान बने , अल्फा 2 के मिलिंद शर्मा को उपकप्तानी  मिली।  मुख्य गोल कीपर बरोला गाँव के रोहन चौहान को घोषित किया गया। 
चयनित सीनियर जिला रोल बॉल टीम के अन्य खिलाड़ी के नाम इस प्रकार है 
पाली गाँव के आशीष भाटी , अल्फा 2  निष्कर्ष भारद्वाज, भरत राम ग्लोबल स्कूल के ऋषभ सारस्वत,  सिग्मा 1 के कान्हा अग्रवाल, बिरोंडी गाँव के चरण सिंह, नॉएडा निवासी गजेंद्र यादव, राजेश कुमार व विकास यादव शामिल रहे।  इन 11 खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया 25 सितंबर को प्रज्ञान स्कूल गामा 1 ग्रेटर नॉएडा में  आयोजित की गई थी।  अच्छे  प्रदर्शन के आधार पर 25 खिलाड़ियों का चयन डिस्ट्रक्ट कैम्प के लिए किया गया।  अभ्यास कैम्प 15 दिसंबर से समसारा वर्ल्ड स्कूल में शुरू किया गया , अभ्यास के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 11 खिलाड़ियों को गौतम बुद्ध नगर की फाइनल टीम की घोषित की गई। 
ये सभी खिलाडी 24 दिसंबर को लखनऊ के लिए कोच रविकान्त के नेतृत्व में रवाना होंगे।  
Enquiry No. : +91 98718 26335