BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह से मिला किसान एकता संघ का प्रतिनिधिमंडल

विजन लाइव/ गौतमबुद्धनगर
किसान एकता संघ का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में गौतमबुद्धनगर की नवनियुक्त पुलिस आयुक्त श्रीमति लक्ष्मी सिंह से किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मिला और श्रीमती लक्ष्मी सिंह को गौतमबुद्धनगर की पहली महिला पुलिस आयुक्त बनने पर गुलदस्ता भेट कर  बधाई दी। वही कमिश्नर ने भी किसान एकता संघ के प्रतिनिधिमंडल को यह आश्वासन दिया कि उनके द्वारा उठाई गई सभी जायज मांगों का शासन स्तर पर समाधान कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना,राष्ट्रीय सचिव श्री कृष्ण बैसला, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी  शौकत अली चेची,एनसीआरए अध्यक्ष वीरेंद्र मुखिया,प्रदेश सचिव धर्मपाल प्रधान , जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ,जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र चौहान, नोएडा महानगर अध्यक्ष कमल यादव सहित आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।