विजन लाइव/लखनऊ
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2022 के इंतजार की घड़ियां समाप्त हो चुकी है। नगर निकाय के अध्यक्ष पदों के आरक्षण की घोषणा आज शनिवार को की जाएगी। सूत्रों का दावा है कि नगर विकास मंत्री एके शर्मा नगर निकाय के अध्यक्ष पदों के आरक्षण की घोषणा आज करेंगे। अध्यक्ष पदों के आरक्षण को लेकर नगर विकास मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज दोपहर 3 बजे लोक भवन में होगी । नगर निकाय अध्यक्ष पदों पर चुनाव लड़ने वाले लोगों की दिलों की धड़कन अभी से ही तेज हो गई हैं। आशंकाएं तेज हो गई हैं जिन अध्यक्ष पदों के लिए लंबे समय से वह तैयारी में लगे हुए हैं कहीं, वह आरक्षित ही न हो जाए।