BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

अच्छी खबर:----- चेरी काउंटी व निराला एस्पायर में भी थैला बैंक खुले

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
 ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर विभिन्न सोसाइटियों व सेक्टरों में थैला बैंक खोलने का अभियान जारी है। बृहस्पतिवार को टेकजोन फोर स्थित चेरी काउंटी व सेक्टर-16 की निराला एस्पायर सोसाइटी में थैला बैंक खोले गए। सोसाइटी के तरफ से निवासियों को थैले वितरित किए गए। सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल रोकने और सोसाइटियों को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए सीईओ ने थैला बैंक खोलने की पहल की है। कार्यक्रम में फीडबैक फाउंडेशन के प्रतिनिधि ब्रजेश ने कूड़े के प्रबंधन के बारे में बताया। प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग के प्रबंधक उमेश चन्द्र ने सोसाइटी में कूड़े के उचित प्रबंधन करने के प्रयासों की सराहना की और ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ बनाने व सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल रोकने की अपील की। प्राधिकरण व फीडबैक फाउंडेशन की टीम ने निवासियों को गीला कूड़ा हरे बास्केट में, सुखा कूड़ा नीले बास्केट में, घरेलू खतरनाक कूड़ा काले बास्केट में और सैनिटरी कूड़ा लाल बास्केट में रखने के लिए जागरूक किया। साथ ही सोसाइटी के निवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गई।