विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर
भारतीय जनता युवा मोर्चा गौतमबुद्धनगर ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मजयंती के उपलक्ष्य में अटल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन ग्रेटर नोएडा स्थित जी०एन० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट में किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा व वर्तमान में राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भाजपा (किसान मोर्चा) सत्येंद्र सिसोदिया रहे। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि जनमानस से संवाद करने के लिए अटल की अविश्वसनीय वाकपटुता देश के लिए प्रेरणा रही हैं। अटल जी के जीवन से श्रोताओं को प्रेरणा लेनी चाहिए।
उन्होंने विजय प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए अटल जी एवं नरेंद्र मोदी जी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जी०एन०समूह के चेयरमैन बी.एल गुप्ता ने कहा कि युवाओं में मोदी जी एवं उनके द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति उत्साह दिखाई देता है। कार्यक्रम के जिला प्रवासी व क्षेत्रीय मंत्री भाजयुमो प्रवीण भड़ाना ने कहा किआज का युवा नरेंद्र मोदी जी के डिजिटल अभियान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है। जिलाध्यक्ष भाजयुमो राज नागर ने कहा कि भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन अनुकरणीय है, भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा अटल डिबेटिंग क्लब के माध्यम से उनका सम्मान करने का एक छोटा सा प्रयास कर रहा है। जिलाध्यक्ष के भाषण के दौरान अनेकों बार युवाओं में जोश दिखाई दिया, भारत माता की जय - वंदे मातरम के नारों से सभागार गूंज उठा।भाषण प्रतियोगिता में कुल 25 प्रतिभागियों ने विभिन्न विषय पर अपना वक्तव्य दिया। जिले भर से 400 छात्र-छात्राएं व युवाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया गया। इस अटल भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रगति वर्मा, द्वितीय स्थान पर नीरज सरपंच, तृतीय स्थान कुमारी क्षमा को प्राप्त हुआ।
तीनों विजेताओं को प्रतीक चिन्ह व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। अब विजय प्रतिभागियों को क्षेत्र एवं प्रदेश स्तर पर भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। निर्णायक मंडल में भाजपा जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र मावी, प्राथमिक शिक्षा संघ जिला अध्यक्ष मेघराज भाटी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष रवि जिंदल, एवं डॉ.शालू त्यागी रही। मंच का संचालन जिला महामंत्री भाजयुमो चेतन वशिष्ठ, जिला उपाध्यक्ष अनुराग शर्मा, जिला मंत्री एड़.संजीव शर्मा, जिला कार्यसमिति सदस्य बालेश्वर नागर, मंडल महामंत्री विनोद कसाना, मंडल मंत्री सचिन वर्मा आदि मौजूद रहे।