BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिताओं संपन्न

विजन लाइव/ गौतमबुद्धनगर
  उच्च प्राथमिक  विधालय  मोरना  मे  समेकित शिक्षा के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती ऐश्वर्या लक्ष्मी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतमबुद्धनगर रही। कार्यक्रम में लगभग 220 बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम सरस्वती वंदना एवं अन्य लोकगीत बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए  कार्यक्रम ने मुख्य अतिथि अभिभावक, अध्यापक गण सबका मन मोह लिया l बच्चों के द्वारा खेलकूद जैसे लंबी दौड़, कुर्सी दौड़ नींबू दौड़, रस्साकशी कला प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागी बच्चों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के समय खंड शिक्षा अधिकारी दादरी अजहरे  आलम , जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अरविंद कुमार पाठक , कृष्ण कुमार शर्मा  (विशेष शिक्षक )  प्रभारी प्रधानाध्यापक उच्च  प्राथमिक  विधालय  भटटा,   एआरपी, एसआरजी ,स्कूलों के अध्यापक, समस्त स्पेशल एजुकेटर दिव्यांग बच्चे तथा उनके अभिभावकगण व मोरना विद्यालय का  समस्त स्टाफ उपस्थित रहा