BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दनकौर नगर पंचायत ने पल्ला झाडा---आरटीआई के जरिए सूचना मांगे जाने का मामला नगर पंचायत के गले हड्डी बना

 


 


दनकौर नगर पंचायत ने पल्ला झाडा---आरटीआई के जरिए सूचना मांगे जाने का मामला नगर पंचायत के गले हड्डी बना

मौहम्मद इल्यास-दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

दनकौर नगर पंचायत ने जनसूचना अधिकार अधिनियम-2005 के तहत वांछित सूचना देते हुए पल्ला झाड लिया  है। आरटीआई आवेदक ने अब प्रथम अपील दायर करते हुए वांछित सूचना दिए जाने का दरवाजा खटखटाया है। राधेश्याम पुत्र स्व0 इंद्रजीत निवासी वार्ड .6, निकट स्नेह गार्डन, तुलसी नगर दनकौर ने जनसूचना अधिकार अधिनियम-2005 के तहत वांछित सूचना दिए जाने की बावत दिनांक 14 नवंबर-2022 को आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था। इस सूचना आवेदनक पत्र मे आवेदक राधेश्याम ने कुल 8 बिंदुओें पर वांछित सूचनाएं मांगी थी।






इन वांछित सूचनाओं में मुख्य तौर से नगर पंचायत दनकौर द्वारा सरकारी भूमि का प्लाट का पट्टा स्वीकृत करने का अधिकार है, अथवा नही, प्रमाणित सूचना उपलब्ध कराए जाने, नगर पंचायत क्षेत्र तुलसीनगर पार्ट-2 स्नेह गार्डन के पीछे बस्ती में कितने भवनों का नक्शा स्वीकृत किया गया है और कितने भवन बगैर नक्शे के बने हुए है, प्रमाणित सूची उपलब्ध कराने, नगर पंचायत क्षेत्र में कुल कृषि भूमि और कुल आबादी की भूमि दर्ज है, प्रमाणित सूची उपलब्ध कराने, नगर पंचायत क्षेत्र में कितने सरकारी तालाब और कितने जोहड है और कितने पर अवैध निमार्ण अथवा कब्जे हैं और कितनों को कब्जा मुक्त कराया गया है, प्रमाणित सूची उपलब्ध कराने, नगर पंचायत दनकौर में टीसी पद पर कार्यरत कर्मचारी शासन के निर्देशानुसार कितने वर्षो तक कार्यरत रह सकता है एवं अन्य कर्मचारी कितने वर्ष तक एक नगर पंचायत में कार्यरत रह सकते हैं, प्रमाणित सूची उपलब्ध कराने, दनकौर नगर पंचायत में कितने कर्मचारी, एवं कितने कर्मचारी संविदा कर्मी हैं प्रत्येक का नाम, पता तथा वर्तमान में टीसी पद पर कौन अधिकारी नियुक्त है, टीसी पद पर कर्मचारी क्या शासन स्तर से नियुक्त किया गया है या फिर नगर पंचायत द्वारा प्रमोट किया गया है, प्रमाणित सूचना उपलब्ध कराएं, नगर पंचायत दनकौर द्वारा नई आवासीय कालौनी स्नेह गार्डन के पीछे कितने विकास कार्य किए गए हैं तथा दनकौर नगर पंचायत के तुलसीनगर बाईपास रोड, स्नेह गार्डन के पीछे 6सी-15/1 यह मकान नगर पंचायत के अंतर्गत आता है अथवा नही सीमा मानचित्र की प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराने, आदि कुल 8 बिंदुओं पर वांछित सूचनाएं मांगी थी। इस आरटीआई आवेदन पर वांछित सूचनाएं तय अवधि 30 दिन में नही गई, बल्कि नगर पंचायत दनकौर द्वारा साफ पल्ला झाड लिया गया।



दिनांक 13 दिसंबर-2022 को नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी की ओर से एक पत्र आरटीआई आवेदक राधेश्याम के लिए जारी किया गया। इस पत्र में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत दनकौर ने कहा कि कार्यालय नगर पंचायत दनकौर में जन सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत आवेदन पत्र दिया गया है, जो कि नामित जनसूचना अधिकारी के नाम से दिया गया है। नगर पंचायत में नामित जन सूचना अधिकारी का कोई पद नही होता है। नगर पंचायत दनकौर कार्यालय में जन सूचना अधिकारी अधोहस्ताक्षरी हैं। अधोहस्ताक्षरी के पक्ष में पोस्टल ऑर्डर जारी कर आवेदन कर सकते हैं। नगर पंचायत दनकौर द्वारा आरटीआई आवेदन पत्र पर वांछित सूचना दिए जाने पर अब आवेदक राधेश्याम ने प्रथम अपील दायर करते हुए वांछित सूचना दिए जाने का दरवाजा खटखटाया है।