विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
फिल्म पठान का विरोध अब गौतमबुद्धनगर में भी शुरू हो गया है। हिंदू युवा वाहिनी गौतमबुद्धनगर के पूर्व जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान ने फिल्म पठान पर ऐतराज जताते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और फिल्म बोर्ड को एक पत्र लिखा है। हिंदू युवा वाहिनी गौतमबुद्धनगर के पूर्व जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान ने उत्तर प्रदेश सरकार व फिल्म बोर्ड को लिखे पत्र मे फिल्म पठान का विरोध करते हुए शाहरुख खान व दीपिका पादुकोण के अभिनय पर निशाना साधते हुए फिल्म पठान के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है। फिल्म के गाने पर एतराज जताते हुए उन्होंने इसके कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताई है और यह चेतावनी भी दी है की आपत्तिजनक वेशभुषा वाले दृश्य को न हटाया जाने पर उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में रिलीज नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके गाने में प्रयुक्त की गई भगवा वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है साफ दिख रहा है कि दूषित मानसिकता के कारण यह गाना फिल्माया गया, हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं।