BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल में अंतर विद्यालयी ‘बैटन - द लीड’ खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा
में अंतर्विद्यालयी जोश दिखाइए (द स्पोर्ट्स मीट) महोत्सव का आयोजन। स्वर्ण नगरी स्थित जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल में अंतर विद्यालयी ‘बैटन - द लीड’ खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे एन सी आर के कुल 10 प्रतिष्ठित स्कूलों ने भाग लिया । विद्यालय ने कक्षा तीसरी से कक्षा पाँचवीं के लिए कुल पांच प्रकार के खेल का आयोजन किया । इस कार्यक्रम का शुभारम्भ सुबह 9 बजे राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम में  ब्रीम अप, बैग पैक, ट्विन विथ मी, कार्ब वाक, मिक्स इट अप और ओबस्टकल रिले जैसी प्रतियोगिताएँ थी। जिसने बच्चों को नई चुनौतियों के माहौल से अवगत कराया। छात्रों  का उत्साह निश्चित रूप से आलोकनीय रहा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मोहम्मद ताहिर अंसारी रहे। आपने आई एच एम और एयर फ़ोर्स स्कूल के पूर्व छात्रों के रूप में क्लब क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में अपना करियर शुरू किया। और कई बार देश का प्रतिनिधित्व किया। अनुबंध पर एक पेशेवर विदेशी खिलाड़ी के रूप में भी खेला है वर्तमान में विशेष रूप से सक्षम एथलीटों के लिए प्रचार और काम कर रहे हैं। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने अनुभव को साझा किया और कहा कि इस कार्यक्रम से छात्र निश्चित रूप से छात्रों के नेतृत्व वाली पहल का हिस्सा बनेंगे । अंतर्विद्यालयी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिन विद्यालयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की सभी विद्यालय के छात्रों तथा अध्यापकों में अपार हर्षोल्लास दिखायी पड़ा। सभी ने कहा कि आयोजन करने के लिए जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल अग्रणी  और बधाई का पात्र है । विजयी प्रतिभागियों को बधाई एवं पुरस्कार दिया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रेणु सहगल और प्रधानाध्यापिका सुहानी दौर के नेतृत्व में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। पूरे दिन विद्यालय में हर्षोल्लास का माहौल था तथा सभी प्रतिभागियों ने बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया एवं सभी न्यायाधीशों ने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. रेणू सहगल ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की ।