BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

एकेडमिक प्रोफाईल आइडेंटिटी (APID) सफलतापूर्वक की गई लॉन्च

विजन लाइव/ गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय 
कंसोर्शियम ई- लर्निंग नेटवर्क प्राइवेट लिमिटिड (सेलनेट) द्वारा उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थित गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर.के. सिन्हा द्वारा एकेडमिक प्रोफाइल आइडेंटिटी (APID) लॉन्च की गई। .APID शोधकर्ताओं, विद्वानों, शिक्षाविदों और छात्रों के लिए एक अभिनव शैक्षणिक नेटवर्क है। यह मंच उपयोगकर्ता को अकादमिक प्रोफ़ाइल स्थापित करने, साथियों के साथ नेटवर्क बनाने, सहयोग करने और शोध परिणामों को व्यापक रूप से साझा करने में मदद करता है। ए.पी.आई.डी. शोधकर्ताओं, विद्वानों, शिक्षाविदों, संकायों और छात्रों को अनुसंधान समुदाय में उनके योगदान को प्रदर्शित करने और उनके विचारों को दूसरों तक प्रसारित करने की अनुमति देता है।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. आर.के. सिन्हा, कुलपति सहित गणमान्य लोग पुनीत मेहरोत्रा, निदेशक, कंसोर्शियम ई- लर्निंग नेटवर्क प्राइवेट लिमिटिड (सेलनेट), डॉ. विनय लिटोरिया, निदेशक, कॉरपोरेट रिलेशंस, डॉ. नागेंद्र सिंह, एच.ओ.डी., जैव प्रौद्योगिकी विभाग, डॉ. आनंद प्रताप सिंह, मनोविज्ञान और मानसिक स्वास्थ्य विभाग और विश्वविद्यालय के संकाय सदस्य उपस्थित रहे। वही APID की परियोजना प्रमुख सुश्री मोनिका तिवारी और तकनीकी प्रमुख श्री अमित कुमार राय भी मौजूद रहे।