विजन लाइव/ दनकौर
दनकौर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर डॉ नारायण किशोर ने बताया कि महिला नसबंदी शिविर में कुल 22 महिलाओं ने नसबंदी हेतु रजिस्ट्रेशन किया, जिसमें से सभी 22 महिलाओं का सफल नसबंदी सकुशल संपन्न हुई। उपरोक्त नसबंदी कैंप का संचालन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ नारायण किशोर ने किया। साथ ही स्वास्थ शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह तथा समस्त आशा ए एन एम एवं संगिनी ने सहयोग किया।