BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

एथलॉन 2022 वार्षिक खेल महोत्सव, छोटे बच्चों ने दिखाई प्रतिभाएं

लिटिल मिलेनियम प्रीस्कूल ग्रेटर नोएडा वेस्ट में  बच्चों ने जिनकी आयु 2 से 4 वर्ष तक की है, खेलों में भाग लिया
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
 ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिटिल मिलेनियम प्रीस्कूल मे  एथलॉन 2022 वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया ।  स्कूल की प्रधानाचार्य डाॅक्टर हिमानी त्यागी ने बताया कि लिटिल मिलेनियम प्रीस्कूल टेक जोन 4 ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बच्चों ने जिनकी आयु 2 से 4 वर्ष तक की है, खेलों में भाग लिया । इसमें  क्रीड़ा खेल और प्राथमिक शिक्षा का अनोखा समागम था। इस मौके पर बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि  छोटे बच्चों का खेल कूद कूद के प्रति ऐसा रुझान बहुत बड़े गौरव की बात है जिससे उन्हें बचपन से ही खेल और प्रतिस्पर्धा के प्रति जागरूकता पैदा होती है। 
 इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई, जिसके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । बच्चों को पुरस्कृत करते समय उनके अभिभावकों को भी बुलाया गया। इस मौके पर अभिभावकों ने भी संस्थान की प्रशंसा की। अभिभावकों ने बताया कि इतनी छोटी उम्र के बच्चों का इन खेलों में प्रदर्शन  यह सब इस संस्थान की देन है । इस मौके पर लिटिल मिलेनियम स्कूल की प्रिंसिपल अंशु रानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा मकसद सिर्फ यह है कि बच्चों को छोटी उम्र से ही इस तरह की एक्टिविटी कराई जाए जो उनके भविष्य में चलकर काम आए और उनका सर्वांगीण विकास हो।