कालूराम चौधरी एडवोकेट, उमेश भाटी एडवोकेट, भंवर सिंह भाटी एडवोकेट और सूर्य प्रताप सिंह एडवोकेट ने बार अध्यक्ष पद के लिए चुनावी ताल ठोकी
बार सचिव प्रत्याशी के रूप में नीरज तंवर एडवोकेट, रजत शर्मा एडवोकेट और अजीत नागर एडवोकेट चुनाव मैदान में डटे
मौहम्मद इल्यास "दनकौरी"/ग्रेटर नोएडा
जनपद दीवानी एंव फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर वार्षिक चुनाव 2022- 2023 का बिगुल बज चुका है। दिनांक 19 दिसंबर 2022 सोमवार को बार अध्यक्ष, सचिव ,कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, सह सचिव व सांस्कृतिक सचिव जैसे पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर संबंधित प्रत्याशियों ने अपने चुनावी घोड़े दौड़ाने शुरू कर दिए हैं। बार कार्यकारिणी के इस चुनाव में हर बार की तरह इस बार भी चेंबर विहिन्न अधिवक्ताओं को चेंबर दिलाने का मुद्दा सिर चढ़कर बोल रहा है। इसके अलावा साफ-सफाई भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे भी हावी हैं। बार अध्यक्ष की बात करें तो इस बार पूर्व बार अध्यक्ष रह चुके कालूराम चौधरी एडवोकेट, उमेश भाटी एडवोकेट, भंवर सिंह भाटी एडवोकेट और सूर्य प्रताप सिंह एडवोकेट ने चुनावी ताल ठोक दी है। इनमें भंवर सिंह भाटी एडवोकेट पूर्व में 12 सचिव भी रह चुके हैं। बार सचिव प्रत्याशी के रूप में नीरज तंवर एडवोकेट, रजत शर्मा एडवोकेट और अजीत नागर एडवोकेट चुनाव मैदान में डट गए हैं।
जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए कविता नागर एडवोकेट और मोहन मावी एडवोकेट चुनाव मैदान में है। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष ,सह सचिव और सांस्कृतिक सचिव जैसे पदों के लिए भी के प्रत्याशियों ने चुनावी ताल ठोक दी है। सभी प्रत्याशी चुनावी वायदे गिनाते हुए अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इस बार भी चुनाव में चेंबर विहिन्न अधिवक्ताओं को चेंबर दिलाने का मुद्दा पूरी तरह से छाया हुआ है। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन ऋषि पाल नागर एडवोकेट और सदस्य प्रमोद कुमार वर्मा एडवोकेट ने बताया कि चुनाव इस बार 22 दिसंबर-2022 को संपन्न होगा और देर रात तक मत प्रणाम आने की पूरी संभावना है। चुनाव में पूरी तरह से पारदर्शिता बरतते हुए निष्पक्ष तरीके से कराया जाएगा।