जी.एन.आई.ओ.टी तकनीकी संस्थान(132) ए.के.टी.यू विश्वविद्यालय का जोनल सेंटर बना
विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
जी.एन.आई.ओ.टी तकनीकी संस्थान(132) बना ए.के.टी.यू विश्वविद्यालय का जोनल सेंटर जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय के लिटरेरी एंड मैनेजमेंट फेस्ट 2022-23 का आयोजन दिनाँक 9 से 10 दिसंबर 2022 तक संस्थान के प्रांगण में सफलतापूर्वक किया गया। पहले दिन, फेस्ट का शुभारम्भ करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ. धीरज गुप्ता, अधिष्ठाता डॉ. संजय कटियार, एवं डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. इक़बाल अहमद खान ने अपने ओजस्वी उद्बोधन से सभी प्रतिभागिओं को उर्जित करते हुए उनको विजयी होने की शुभकामनएं दीं। इस फेस्ट में गौतमबुद्धनगर(नॉएडा एवं ग्रेटर नॉएडा) के 14 संस्थानों के लगभग 200 से अधिक विद्यार्थिओं ने सफलतापूर्वक हिस्सा लिया। जिसके विजेता विद्यार्थी निम्न संस्थानों से रहे: [1]. इनोवेटिव प्रोटोटाइप में जीएनआईओटी(1st), मंगलमय(2nd), आई.टी.एस.(3rd). [2]. ड्रोन फ्लाइंग में जे.एस.एस.(1st), जीएनआईओटी(2nd). [3]. रोबो रेस में जे.एस.एस.(1st), आई.टी.एस.(2nd), जीएनआईओटी(3rd). [4]. कोड का खेल में जीएनआईओटी(1st), गलगोटिया(2nd), जी.एल.बजाज(3rd). [5]. नवाचार और उद्यमिता में जीएनआईओटी(1st), आई.टी.एस.(2nd), एक्यूरेट इंस्टिट्यूट(3rd). [6]. जंकयार्ड में जीएनआईओटी एमबीए कॉलेज(1st), जे पी स्कूल ऑफ़ आर्किटेक्चर(2nd), जीएनआईओटी इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट(3rd ). [7]. बेस्ट शॉट ऑन द स्पॉट में जे पी स्कूल ऑफ़ आर्किटेक्चर ने 1st स्थान प्राप्त करने के साथ-साथ सभी संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने किसी न किसी प्रतियोगिता में पुरुस्कार प्राप्त किये जी.एन.आई.ओ.टी तकनीकी संस्थान(132) द्वारा आयोजित ए.के.टी.यू विश्वविद्यालय के लिटरेरी एंड मैनेजमेंट फेस्ट 2022-23 में सभी प्रतिभागियों का शानदार प्रदर्शन रहा तत्पश्चात पुरस्कार सम्मान समारोह में संस्थान के चेयरमैन राजेश गुप्ता, गौरव गुप्ता, जे. एस. रावल (मैनेजमेंट मेंबर) डॉ. धीरज गुप्ता (निदेशक), डॉ. अनिल मधवाल (रजिस्ट्रार), डॉ. संजय कटियार(डीन), डॉ. इक़बाल खान(DSW) द्वारा विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागिओं में सकारात्मक सोच एवं विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठता के प्रति समर्पण पर खुशी व्यक्त की और सभी विजेताओं को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी, साथ ही सभी संयोजक, सह-संयोजक एवं उनकी पूरी टीम को शानदार सामंजस्य पूर्ण एवं कुशल व्यवस्था के लिए सभी को धन्यवाद दिया।