BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ग्रेटर नोएडा में किसान आबादी के भूखंडों में बड़ा खेल -------किसान जहां किसान आबादी के भूखंडों के लिए लगातार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चक्कर काटता रहता है, वहीं दूसरी ओर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत से यह भूखंड प्राइम लोकेशन पर भी लगा दिए जाते है

यदि गांव के इन किसानों के भूखंडों को शीघ्र ही आवंटित नहीं किया गया तो इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ से की जाएगी और लापरवाही के दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे: चेनपाल प्रधान
मौहम्मद इल्यास-  "दनकौरी" / ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा में किसान आबादी के भूखंडों में बड़ा खेल किया जा रहा है। किसान जहां किसान आबादी के भूखंडों के लिए लगातार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चक्कर काटता रहता है, वहीं दूसरी ओर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत से यह भूखंड प्राइम लोकेशन पर भी लगा दिए जाते हैं।  किसान की भूमि अधिकृत किए जाने के बाद में 5 प्रतिशत भूखंड दिए जाने का प्रावधान रहा है। भोला भाला किसान जब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण मे अपने किसान आबादी के 5 प्रतिशत भूखंडों के लिए जाता है तो अधिकारियों द्वारा उसे टरका दिया जाता है। वही जब इन 5 प्रतिशत के भूखंडों को प्रॉपर्टी के कारोबार से जुड़े हुए लोगों द्वारा ओने पौने दामों पर खरीद लिया जाता है तो तय के बदले प्राइम लोकेशन पर लगा दिया जाता है। नेताओं और अफसरों की जुगलबंदी के कारण ग्रेटर नोएडा और यमुना सिटी जैसे शहरों में यह खेल वर्षों से चल रहा है। इससे जहां नेता और अफसर मालामाल हो रहे हैं वही किसान पिसने के लिए मजबूर है। सूत्रों का दावा है इस खेल में आए दिन आंदोलन करने वाले नेता भी शामिल हैं। हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष चैनपाल  प्रधान ने बताया कि ग्राम बिरौडा की जमीन का अधिग्रहण आज से 20 साल पूर्व किया गया था जिसमें गांव के 5 प्रतिशत  के 53 भूखंड आवंटित हुए थे , भू माफियाओं व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत से  किसानों से नक्शा 11 के आधार पर भूखंड खरीद लिए गए और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मिलीभगत से अच्छी प्राइम लोकेशन पर भूखंड आवंटित कर दिए।  यही नहीं  दूसरे गांव के भूखंड भी गांव की जमीन पर प्राइम लोकेशन पर आवंटित हो गए । उन्होंने बताया कि गांव के 23 किसानों के भूखंड बचे हैं, जो आज तक आवंटित नहीं किए गए हैं। इन भूखंडों के लि गांव के किसान लगातार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं  । उन्होंने साफ किया है कि यदि गांव के इन किसानों के भूखंडों को शीघ्र ही आवंटित नहीं किया गया तो इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ से की जाएगी और लापरवाही के दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।