विजन लाइव/गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित यूनेस्को इंडिया अफ्रीका हैकथॉन 2022 कार्यक्रम में प्रतिभाग करने अफ्रीका से पधारी बच्चियों को उत्तर प्रदेश विधानसभा की तरफ से जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने अंग वस्त्र भेंट किया। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह आज देर शाम गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में स्थित छत्रपति साहू हॉस्टल में पहुंचकर 22 अफ्रीका देशों से आई छात्राओं को उत्तर प्रदेश विधानसभा की तरफ से अंग वस्त्र भेंट किया तथा उनकी कुशलक्षेम जानी।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने विदेशी बच्चियों को पूर्ण आश्वस्त करते हुए कहा कि "उत्तर प्रदेश के जेवर में आपका स्वागत है। आज उत्तर प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इस मौके पर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आनंद प्रताप सिंह, प्रोफेसर सुशील सिंह, प्रोफेसर अरविंद सिंह, प्रोफेसर राकेश श्रीवास्तव के साथ एसीपी ब्रजनंदन राय तथा स्थानीय कोतवाली की प्रभारी श्रीमती सरिता मलिक भी मौजूद रही।