विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग और ईडीयू स्किल फाउंडेशन के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। इस करार के तहत उच्च शिक्षा में समग्र कौशल के अंतर को पाटने,रोजगार क्षमता में सुधार करने के लिए, छात्रों और फैक्लटी सदस्यों को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ छात्रों को प्लेसमेंट में सहायता के लिए सहमति बनी है। समझौते पर हस्ताक्षरण कॉलेज समूह की तरफ से एक्सक्यूटिक डॉयरेक्टर डॉ. जे.के शर्मा, कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग के डॉयरेक्टर डॉ. एसएस त्यागी और ईडीयू स्किल के सीओओ डॉ. सत्य रंजन बिस्वाल ने किए। इस दौरान डॉ. सत्य रंजन बिस्वाल ने बताया कि आईआईएमटी और एजुस्किल्स फाउंडेशन का लक्ष्य एक अलग अकादमी के गठन के साथ-साथ छात्रों को प्रशिक्षित करना और नौकरी के लिए तैयार करना। इसी के साथ ही कॉलेज के सहयोग से फाउंडेशन 'ट्रेन द ट्रेनर्स', 'ट्रेन द स्टूडेंट्स' कार्यक्रम आयोजित करेगा और छात्रों को इंटर्नशिप और नौकरी के अवसर प्रदान करेगा। इसी के साथ ही एक्सक्यूटिक डॉयरेक्टर डॉ. जे.के शर्मा कहा कि अब हमारे छात्र एडब्लूएस अकादमी, ब्लू प्रिज्म अकादमी, माइक्रोचिप अकादमी, जुनिपर अकादमी, पालो अल्टो साइबर सुरक्षा जैसे संगठनों से विभिन्न ट्रेंडिंग स्किलसेट लाभ होगा।
वहीं डॉ. सत्य रंजन बिस्वाल छात्रों को प्रशिक्षण के महत्व और प्लेसमेंट के बारे में समझाया। साथ ही उन्होंने कहा कि फैक्लटी सदस्यों को पाठ्यक्रम पूरा करने का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। दूसरी तरफ एजुस्किल्स फाउंडेशन के साथ हुए समझौते पर बोलते हुए कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग के डॉयरेक्टर एसएस त्यागी ने कहा इस करार के बाद छात्रों को प्रशिक्षण नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि दुनिया भर में काम करने के लिए काफी संख्या में कर्मचारियों की आवश्यकता होती है और उसके लिए प्रशिक्षित लोगों की आवश्यकता होती है। इस मौके पर कॉलेज के अनेक लोग मौजूद रहे।