BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दादरी पुलिस व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गुमशुदा बच्चे को अपने परिजनों से मिलाने का काम किया

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
ऊंचा अमीपुर गांव एनटीपीसी क्षेत्र से दस साल की उम्र का एक बच्चा कल देर रात दादरी नगर की तरफ आ गया था। बच्चे से उसका नाम व परिजनों का नाम पता जानने पर बच्चे ने बताया कि वह एनटीपीसी के पास ऊंचा अमीपुर गांव का रहने वाला है, बच्चे की माता का देहांत हो गया है। दादरी निवासी अदनान मेवाती व अमन मेवाती ने सामाजिक कार्यकर्ता इकलाख अब्बासी को कॉल कर बुलाया और बच्चे से मिलाते हुए पूरा विवरण बताया, इकलाख अब्बासी ने ऊंचा अमीपुर गांव के पूर्व प्रधान वरिष्ठ नेता योगेश चौहान से संपर्क कर बच्चे का नाम व बच्चे के पिता व चाचा का नाम बताया, प्रधान ने तुरंत परिजनों से संपर्क कर उन्हें अवगत कराया कि आपका बच्चा दादरी है। समाजसेवी चांद कुरैशी ने इस मौके पर कहा कि बच्चे की स्कूल में इच्छा पढ़ने की है और वह बच्चे के परिजनों की इजाजत से बच्चे के दाखिले कॉपी किताब पढ़ाई लिखाई में मदद करना चाहते हैं। आस पास के किसी भी स्कुल में दाखिला दिलाने के लिए तैयार है। इकलाख अब्बासी ने दादरी कस्बा इंचार्ज स्वेता सिंह, पूर्व प्रधान योगेश चौहान, चांद कुरैशी समाजसेवी, अदनान मेवाती, अमन मेवाती, हारून सैफी समाजसेवी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन के साथ सर्वसमाज के गणमान्य व्यक्तियों के प्रयास से गुमशुदा बच्चा अपने परिजनों को मिल गया, इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।