विजन लाइव/
ग्रेटर नोएडा
रक्तदान जीवनदान है। रक्तदान कइयों की जिंदगी बचा सकता है। इसे तब महसूस किया जाता है जब अपना कोई जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है। यह विचार छात्रों ने उस समय रखे जब उन्होंने आईआईएमटी कॉलेज समूह में स्वेच्छा से रक्त दान किया। मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के आईआईएमटी कॉलेज समूह और रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया। कैम्प में कॉलेज समूह के सभी कॉलेज के सैंकड़ों छात्रों और कॉलेज की कई फैक्लटी ने दूसरों का जीवन बचाने के लिए ब्लडआ डोनेट किया। ब्लड देने के बाद रक्तदानियों को जूस, फल और बिस्किट खाने के लिए दिए गए। इस मौके पर कॉलेज समूह के डॉयरेक्टर जनरल डॉ. एम के सोनी ने कहा कि हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक हैं जो केवल अपनी ही नहीं, बल्कि दूसरों के भलाई के लिए भी सोचते हैं। रक्त दान से किसी की जान बचाई जा सकती है। वहीं इस दौरान कई
छात्रों ने बताया कि उन्होंने पहली बार ब्लड डोनेट किया है। इससे पहले रक्तदान को लेकर उनके मन में अनेक भ्रांतियां थी लेकिन कैंप में आए डॉक्टरों ने उनके मन से डर को दूर किया। छात्र अंकित चौहन ने बताया कि रक्त देने के बाद उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। वहीं दूसरे छात्र अभिनव कुमार ने बताया कि
कॉलेज में रक्तदान कर बेहद अच्छा लगा। एक यूनिट रक्त देकर हम कई लोगों की जान बचा सकते है। इस दौरान रक्तदान करने वाले छात्रों और फैक्लटी के लोगों को सर्टिफिकेट और मेडल दिए गए। रक्त दान शिविर के दौरान एग्जिक्यूटिव डॉयरेक्टर डॉ. जेपी शर्मा, डॉयरेक्टर डॉ. मल्लिका अर्जुन बीपी, डॉयरेक्टर डॉ. अभिन्न बख्सी भटनागर, डॉयरेक्टर उमेश कुमार, डॉयरेक्टर डॉ. एस एस त्यागी, डॉयरेक्टर डॉ. मोनिका रस्तोगी,
सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
,