BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

हर्ष आर्य की जी - मैट में शानदार सफलता

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा शहर के प्रतिभाशाली जी-मैट प्रवेश परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 99% अंक अर्जित [800] अंकों में 760 अंक हासिल करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है।  उच्च स्तरीय संस्थानों में एमबीए में एडमिशन के लिए जी-मैट प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। हर्ष ने इस प्रवेश परीक्षा में उच्च प्रतिशत के साथ सफलता प्राप्त की है। हर्ष का देश के टॉप रैंक एमबीए कॉलेज 'इंडियन स्कूल आफ बिजनेस हैदराबाद में एडमिशन होगा। हर्ष को इस सफलता पर  परिवार और मित्रों ने  शुभकामनाएं दी है।