

भगवान श्री खाटू श्याम के भव्य मंदिर के लिए हेलोग्राम का अनावरण किया गया
>

मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / ग्रेटर नोएडा
भगवान श्री खाटू श्याम का भव्य मंदिर दनकौर में भी निर्मित होगा। दनकौर में धनोरी रोड पर निर्मित होने वाले भगवान श्री खाटू श्याम के भव्य मंदिर के लिए शुक्रवार को हेलोग्राम का अनावरण किया गया। श्री खाटू श्याम सेवा समिति रजिस्टर्ड दनकौर के द्वारा दानदाताओं के साथ जालसाजी से बचाव के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष अजय कुमार भाटी की उपस्थिति में होलोग्राम का अनावरण किया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष मास्टर अजय कुमार भाटी ने कहा कि दनकौर में धनोरी रोड पर निर्मित होने वाला भगवान श्री खाटू श्याम का भव्य मंदिर शीघ्र ही अपने मूर्त रूप में आएगा। दानदाताओं से आने वाले दान के लिए होलोग्राम का अनावरण किया जाना श्री खाटू श्याम सेवा समिति रजिस्टर्ड दनकौर एक बेहद सराहनीय कदम है। इससे पर्याप्त रूप से दान एकत्रित होगा और भगवान श्री खाटू श्याम का भव्य मंदिर दनकौर में जल्दी ही आकर्षण का केंद्र भी होगा। श्री खाटू श्याम सेवा समिति रजिस्टर्ड दनकौर के अध्यक्ष भारत मित्तल ने बताया की क्षेत्र के पत्रकारों की मौजूदगी में बाबा श्री खाटू श्याम के भव्य मंदिर के लिए एकत्रित किए जाने वाले दान के लिए होलोग्राम का अनावरण किया गया है , इससे हर प्रकार की जालसाजी से बचा जा सकेगा।
>

>

उन्होंने बताया कि आज शाम 6:00 बजे से भव्य श्री खाटू श्याम जन्म महोत्सव के उपलक्ष में एक भजन संध्या श्री हरद्वारी लाल चौकडात वाले शिव मंदिर में आयोजित की जा रही है, सभी भक्तों से निवेदन है अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पुण्य लाभ उठाएं। होलोग्राम अनावरण कार्यक्रम में श्री खाटू श्याम सेवा समिति रजिस्टर्ड दनकौर के अध्यक्ष भारत मित्तल, नव दुर्गा मंडल टीम से आलोक गोयल, सचिन गोयल, पुनीत गोयल, तरुण मित्तल, प्रवीण शर्मा, केतन मित्तल व ललित मेंबर, अनिल गोयल, वेद प्रकाश तायल , संजीत गोयल ठेकेदार, पीयूष गोयल, रवि मित्तल, दीपक कुमार,डा0 रहमत अली, अमन अली, मनीष राणा, पुष्पेंद्र मित्तल आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।