>
>
रन फॉर यूनिटी में करीब 800 छात्रों, शिक्षकों ने दौड़ लगाकर एकता का संदेश दिया
विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
शारदा विश्वविद्यालय के कैंपस परिसर में लौहे पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंजी मनाई गई। इस मौके पर सरदार पटेल को याद किया गया और वही रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया जिसमें करीब 800 छात्रों, शिक्षकों ने दौड़ लगाकर एकता का संदेश दिया। सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई, जिसमें छात्रों ने एकता की प्रतिज्ञा ली । इस कार्यक्रम में एनसीसी के 31 बटालियन के छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शारदा विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर वाइ के गुप्ता ने छात्रों को इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की। इस मौके पर उन्होने उपस्थित छात्रों, शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के राह पर चलने के लिए सलाह दी। शैक्षिक संस्थान की यह जिम्मेदारी बनती है की अपने छात्रों को इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करे और यही कारण है की शारदा विश्वविद्यालय सदैव इस प्रकार के आयोजन करता रहता है। इस मौके पर शारदा विश्वविद्यालय के स्टूडेंटस वेलफेयर की डीन डॉ निरूपमा गुप्ता, एनसीसी की कोऑर्डिनेटर यशोधरा राज, शारदा विश्वविद्यालय के स्टूडेंटस वेलफेयर के एसोसिएट डीन डा मोहित साहिनी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।