BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग में स्थापना दिवस पर किया गया पौधारोपण एवं संगोष्ठी का आयोजन


>


 


>

>

विजन लाइव/मेरठ

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला की निर्देशन में सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग में आज विभाग का 25 वाॅ स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर अमित  कुमार सह आचार्य जैव प्रौद्योगिकी विभाग, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय मेरठ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सीनियर प्रोफेसर एवं पूर्व प्रति कुलपति प्रोफेसर वाई विमला तथा प्रोफेसर मृदुल गुप्ता संकाय अध्यक्ष विज्ञान, प्रोफेसर एसएस गौरव संकाय अध्यक्ष कृषि द्वारा विभाग में पौधारोपण किया गया।  उसके पश्चात सभी अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। नवनियुक्त प्रोफेसर जितेंद्र सिंह विभागाध्यक्ष  सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग ने  विभाग की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। विभागाध्यक्ष ने बताया कि विभाग की स्थापना 25 वर्ष पूर्व तत्कालीन विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अमर प्रकाश गर्ग के नेतृत्व में हुई थी उस समय विभाग में एमफिल माइक्रोबायोलॉजी कोर्स प्रारंभ किया था तब एमफिल 10 छात्रों से शुरू होकर आज विभाग अलग-अलग कोर्सों में छात्रों की संख्या 200 के से ऊपर पहुंच गई है। प्रोफेसर वाई विमला ने बताया कि  इस विभाग में एमएससी  माइक्रोबायोलॉजी, अप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी, बायोइनफॉर्मेटिक्स, बीएससी फूड माइक्रोबायोलॉजी कार्यक्रम संचालित है। 

>

>

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ अमित कुमार ने नीड टू अंडरस्टैंड माइक्रोबायोलॉजी विषय पर व्याख्यान दिया एवं एंटीबायोटिक्स के अत्यधिक प्रयोग को रोकने पर बल दिया उन्होंने सूक्ष्म जीव विज्ञान के विभिन्न पहलुओं की जानकारी छात्र एवं छात्राओं को प्रदान की। कार्यक्रम के संयोजक डॉ दिनेश पंवार ने बताया प्रोफेसर वाई विमला के नेतृत्व में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का यह प्रथम विभाग है जो आईएसओ द्वारा प्रमाणित है एवं परिसर में सर्वाधिक स्नातकोत्तर कार्यक्रमों का संचालन कर रहा है। डॉ लक्ष्मण नागर  ने बताया कि इस विभाग के अनेकों छात्र-छात्रा देश-विदेश में विभिन्न प्रतिष्ठित पदों को सुशोभित कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन अंबिका ने किया। डॉ दिनेश कुमार ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डॉ अजय कुमार शुक्ला, डॉ अश्वनी शर्मा, डॉ कपिल स्वामी, डॉक्टर पायल, डॉक्टर प्रीती, डॉक्टर अंजली मलिक, डॉक्टर देवेंद्र कुमार, डॉक्टर दिलशाद अली, डॉक्टर दिनेश कुमार शर्मा, डॉक्टर प्रदीप पवार, पुनीत शर्मा आदि उपस्थित रहे।