वीडियो कॉलिंग के जरिए सेक्स का मामला---- जिला अदालत ने मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने के आदेश दिए
ब्लैक मैलिंग और ठगी का अहसास हो जाने पर टूट चुके युवक ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई। जब कि पुलिस की ओर से इस मामले को गंभीरता से नही लिया गया तो जिला अदालत का दरवाजा खटखटाया गया। पीडित युवक के अधिवक्ता धर्मपाल सिंह ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गौतमबुद्धनगर ने वीडियो कॉलिंग के जरिए सेक्स ब्लैक मैलिंग के मामले में थाना साईबर क्राइम, पुलिस को मामला पंजीकृत कर विधि के अनुसार विवेचना किए जाने के आदेश दिए हैं।
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
वीडियो कॉलिंग के जरिए सेक्स का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने जब इस मामले को गंभीरता नही लिया। आखिर पीडित ने इंसाफ के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। गौतमबुद्धनगर जिला अदालत ने इस मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने के आदेश दिए है। यह मामला गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के थाना बिसरख के तहत सेक्टर-1 की ए0सी0ई0 सिटी सोसायटी का है। सोसायटी निवासी युवक वर्क फ्रोम होम कर रहा था तभी उसके वाट्अप नंबर पर एक वीडियो कॉल आया। कुछ देर बाद पुनः मैसेज आया कि न्यूड विडियो बना ली गई है। इस पर कॉलर को बताया गया जब ऐसा कुछ किया ही नही, है तो न्यूड विडियो कैसे बन गया? तत्पश्चात दिनांक 17-06-2022 को फिर वाट्स अप नंबर 7753906236 से कॉल आया कि मै एक यूट्बर बोल रहा हूं आपकी न्यूड वीडियो लोड की जा रही है यदि बचना है, तो 10,500/-रूपये अविलंब 8486274849 पर गूगल- पे कर दो। कहीं ऐसा न हो कि न्यूड वीडियो बना ही ली हो और वायरल न हो जाए, इसी घबराहट में बताए गए 10,500/-रूपये भेज दिए गए। यह मामला इतने पर ही नही थमा, बल्कि ब्लैक मैलिंग का खेल बढता ही चला गया। फिर दूसरी ओर से कॉल आई कि यह पैसे तुमने एक साथ पे कर दिए गए हैं अब तुम 500/- रूपये अलग और 10000/- रूपये अलग पे कर दो, पहले पे किए गए 10,500 वापस हो जाएंगे।
इस पर फिर 500/-रूपये और 10,000/-रूपये अलग अलग पे कर दिए गए। इसके बाद कॉल करके बोला गया कि आपकी वीडियो एक्ससेस में चली गई है, उसे डिलीट कराने के लिए 21,000/ रूपये देना होगा, फंला व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर गूगल पे कर दो,21,000/ रूपये भी गूगल-पे कर दिए गए। किंतु वीडियो तब भी डिलीट किए जाने की बात की बजाय फिर कॉल कर कहा गया कि जीमेल आईडी के द्वारा वीडियो लोड किया गया है जिसको डिलीट कराने के लिए 31,000/-रूपये देने होते हैं, पुनः 10,000/- रूपये और भेजो पीडित युवक ने 10,000/- रूपये और पे कर दिए। फिर 21,000/-रूपये और गूगल पे किए जाने के लिए कहा गया और 21,000/-रूपये भी गूगल पे कर दिए। इस प्रकार अलग अलग नंबरों से कॉल करके और अलग अलग नंबरों पर गूगल पे- करावाते हुए पीडित युवक से करीब 73,000/- ठग लिए गए। इतना होने पर युवक को फिर फर्जी पुलिस वाला बनते हुए धमकाया गया और 60,000/-रूपये की और मांग की गई।
ब्लैक मैलिंग और ठगी का अहसास हो जाने पर टूट चुके युवक ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई। जब कि पुलिस की ओर से इस मामले को गंभीरता से नही लिया गया तो जिला अदालत का दरवाजा खटखटाया गया। पीडित युवक के अधिवक्ता धर्मपाल सिंह ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गौतमबुद्धनगर ने वीडियो कॉलिंग के जरिए सेक्स ब्लैक मैलिंग के मामले में थाना साईबर क्राइम, पुलिस को मामला पंजीकृत कर विधि के अनुसार विवेचना किए जाने के आदेश दिए हैं।
सूरजपुर में भी वकील को निशाना बनाना चाहा
सूरजपुर में भी इसी प्रकार एक वकील को वीडियो कॉलिंग के जरिए सेक्स के मामले बलि का बकरा बनाना चाहा, मगर यह क्या था कि उल्टा वकील ने ही युवती की न्यूड वीडियो बना डाली। हुआ यूं कि जिला अदालत में प्रैक्टिस करने वाले वकील सूरजपुर में रहते हैं। रात्रि के समय वकील के वाट्स अप पर एक अननॉन वीडियो कॉल आया और युवती ने वकील को न्यूड होने के लिए उकसाया। युवती को लगा कि वकील की वीडियो उसके पास आ जाएगी। किंतु वकील भी वकील ही था, वकील ने अपने मोबाइल कैमरे को बडी चालाकी से ढांप लिया।
युवती न्यूड हुए चली जा रही थी। युवती की न्यूड वीडियो वकील के पास आ गई और युवती को कोई कामयाबी हाथ नही लग पाई। वकील ने न्यूड वीडियो अपने दोस्त को भेज दी और कहा कि वह इस वीडियो को युवती के पास भेज दे, ताकि उसे सबक मिल जाए। वकील के दोस्त ने न्यूड वीडियो युवती के नबंर पर भेजी, इस पर युवती ने बडबडाते हुए कई तरह के गाली भरे मैसेज किए और अपनी खिझ मिटाई और साथ ही वकील के दोस्त के मोबाइल नंबर को ही ब्लॉक कर दिया।