BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

एलआईटी में संविधान दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क स्थित लॉयड इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।  जिसमें कॉलेज के छात्र और शिक्षक मौजूद रहे ।लॉयड ग्रुप के प्रेसिडेंट मनोहर थहरानी ने बताया कि संविधान देश का ऐसा लिखित दस्तावेज है जिसके माध्यम से आम नागरिक के जीवन में खुशहाली समानता के साथ लाया जाता है। इस अवसर पर लॉयड इंजीनियरिंग कॉलेज के डीन प्रोफेसर डॉक्टर एलएन राव ने संविधान के महत्व को बताया। गोष्ठी का संचालन करते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर रोहित कुमार ने बताया कि हमारे लोकतांत्रिक देश में समता मूलक समाज बनाने के लिए आज हम सभी को संविधान की जानकारी होनी चाहिए।हमें अपने अधिकार और कर्तव्य के बारे में संविधान में उल्लेखित 395 अनुच्छेद 22 खंड और 8 अनुसूचियों के माध्यम से उचित जानकारी प्राप्त होता है। इस अवसर पर संस्थान के सभी छात्रों और शिक्षकों ने संविधान की उद्देशिका को एक साथ पढा।इस मौके पर कॉलेज के सैकड़ों छात्र और शिक्षक मौजूद रहे।