दो दिवसीय पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
विजन लाइव/ दनकौर
नोएडा स्टेडियम में मानव रचना द्वारा संचालित दादी चंद्रो तोमर शूटिंग एकेडमी में सोमवार से दो दिवसीय पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन शुरू किया गया है। इसमें दनकौर के एसडीआरवी कान्वेंट स्कूल के छात्र कार्तिक राज शर्मा ने 400 पॉइंट में से 290 पॉइंट क्वालीफाई स्कोर अर्जित किया है। कोच अश्विन जोशी ने कार्तिक को प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया है। आयोजन कर्ता संकेत अग्रवाल व मनविंदर सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कई राज्यों के शूटर शिरकत कर रहे है। मंगलवार को प्रतियोगिता का फाइनल खेला जाएगा।