विजन लाइव/ दनकौर
शिव सेना के कार्यकर्ताओं की एक बैठक दनकौर केम्प कार्यालय पर हुई ,जिसकी अध्यक्षता रविदत्त शर्मा एवं सचालन युवा जिला अध्यक्ष त्रिलोक नागर ने किया । बैठक मे सगठन का विस्तार किया गया, जिसमें मनोज नागर नोरगपुर को ग्रेटर नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया । सरवन अवाना, कुलदीप नागर एवं गौरव नागर समेत दर्जनों लोगों ने शिव सेना की सदस्यता ग्रहण की। जिला अध्यक्ष त्रिलोक नागर ने कहा कि श्रद्धा मर्डर केस को लेकर हमने एक ज्ञापन रास्ट्रपति महोदया के नाम दनकौर कोतवाल को प्रेषित किया था । अगर इसमे कोई ठोस कार्यवाही नही होती है तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। जिला प्रमुख श्रीपाल राणा ने कहा कि नवनियुक्त पदधिकारी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुचाने एव समाज और राष्ट्र हित मे कार्य करेंगे। इस मौके पर प्रदेश सगठक जयराम बंसल, श्रीनिवास भाटी ,मनोज श्री वास्तव, अजब सिंह यादव ,अजय शर्मा ,उत्तम कुमार ,गोविन्द नागर, प्रमोद पहलवान, गौरव अमरपुर, रिकू नागर ,गगन त्यागी, सोहनपाल, धीरज सिंह, राजू प्रजाति , हरीश त्यागी, प्रिंस ठाकुर , सुरेंदर कनारसी, अनुपाल, निसार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।