BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

आईआईएमटी कॉलेज में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य पर दौड़ लगाई

 

>
>

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज समूह में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। इस दौरान कैडेट्स ने हाथ में तिरंगा लेकर कॉलेज और शहर की मुख्य सड़कों पर दौड़ लगाई इस मौके पर छात्रों ने भारत माता की जय के नारे लगाए साथ ही शासन की गाइड लाइन पर इस मौके पर कलेक्ट्रेट में सरदार पटेल के प्रेरक प्रसंग सुनाए गए। वहीं, इस मौके पर सभी को एकता के सूत्र में बांधने के लिए शपथ दिलाई गई। इस आयोजन के दौरान कालेज समूह के डीजी एमके सोनी, एनसीसी हेड कर्नल देव सोनी, एनसीसी कॉर्डिनेटर डॉ अम्रता पचौरी, एनसीसी सीटीओ तनु शर्मा, पॉलटेकनिक के डॉयरेक्टर प्रोफेसर उमेश कुमार 31 यूपी गर्ल्स बटालियन (INSTRUCTORS) की टीम भी शामिल हुए। इस मौके पर कालेज समूह के डीजी एमके सोनी ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसान परिवार में जन्मे पटेल आज भी अपनी कूटनीतिक क्षमताओं के लिए भी याद किए जाते हैं. आज़ाद भारत को एकजुट करने का श्रेय पटेल की सियासी और कूटनीतिक क्षमता को ही दिया जाता है। इस लिए  हर साल हम 31 अक्टूबर के दिन ही राष्ट्रीय एकता दिवस को मनाते हैं।