विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
आर्यदीप इंटर कॉलेज मकोड़ा में आर्यदीप की तीनों संस्थाओं के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया, जिसमें बच्चों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और बच्चों ने गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल और कांस्य मेडल जीते। मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी हर्षानंद , सरदार मंजीत सिंह , खेल अधिकारी अनीता नागर, वीरेश भाटी , हरेन्द्र भाटी , चाचा हिंदुस्तानी, कमल सिंह आर्य, विकास भाटी तथा इनके अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम आर्यदीप स्कूल के प्रबंधक विजेंद्र सिंह आर्य व कुंवर पाल सिंह आर्य की देखरेख में संपन्न हुआ। जिसमें तीनों विद्यालयों की प्रधानाचार्या तथा तीनों विद्यालयों के अध्यापक व अध्यापिका उपस्थित रहे।