विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
स्वर्ण नगरी स्थित जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में Table Manners (Etiquette) पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कक्षा pre नर्सरी से से कक्षा II तक के छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला Hotel Radisson द्वारा आयोजित की गयी। कार्यशाला के लिए Radisson से माननीय विकास गुप्ता को आमंत्रित किया गया था जिन्होंने Table Manners (Etiquette) पर छात्रों को उसके बारे में बताया साथ ही उनका उपयोग कैसे करना है वह भी बताया। बच्चों को टेबल पर बैठने के तरीके बताये और ये भी समझाया कि उन्हें टेबल पर हमेशा पीठ सीधे करके बैठना चाहिए। इसके अलावा पैरों को हिलाने या हाथों को दूसरे की जगह पर न रखने का कायदा सिखाया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ ० रेनू सेहगल ने अतिथि का धन्यवाद किया और छात्रों को अच्छी आदतें सिखने के लिए प्रेरित किया।