BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

शारदा विश्वविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय कंप्यूटिंग, संचार एंव इंटेलिजेंट अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन

 


   विजन  लाइवग्रेटर नोएडा

शारदा विश्वविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय कंप्यूटिंग, संचार एंव इंटेलिजेंट अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन हुआ। इस सम्मेलन में देश विदेश के अनेक शोधकर्ताओं ने भाग लिया और 169 पेपर की प्रस्तुति की। सम्मेलन में 8 मुख्य सत्र हुए जिसमें सैमसंग रिसर्च इंडिया, अमेज़न वेब सेवाओं, भारत डी आर डी एंव अन्य एजेंसियों, विश्वविद्यालयों, ऑस्ट्रलिया, अमेरिका, स्पेन और बांग्लादेश के अनुसंधान प्रयोगशालाओं के प्रख्यात वक्ताओं ने आधुनिक शोध पर वक्तव्य पेश किए।  मुख्य अतिथि भारत एमईआईटीवाई के माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक विकास प्रभाग की वैज्ञानिक सुश्री सुनीता वर्मा ने कहा कि सम्मेलन का विषय समय के अनुसार सही है और इसके अलावा भारत सरकार द्वारा इस दिशा में लिए कदम की चर्चा की। शारदा विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर वाई के गुप्ता ने छात्रों एंव अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि समय के मुकाबले आज के समय में तकनीकी क्षेत्र में तेजी से बदलाव रहे है इसलिए जरूरी है की सब कुछ सीखा जाऐ और अपने आप को अपडेट रखा जाए। तकनीक ही हर क्षेत्र का भविष्य है।  


शारदा विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डा सिबाराम खारा ने कहा कि अनुसांधन और शिक्षण दोनों को समानांतर रूप से प्रगति करनी चाहिए और एक दूसरे के पूरक होना चाहिए। उन्होने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा अपनाए गई दृष्टिकोणों को भी विस्तार से जानकारी प्रदान की।  कार्यक्रम के दौरान शारदा विश्वविद्यालय के डीन अकादमिक प्रोफेसर परमानंद ने कहा कि सम्मेलन में बड़ी संख्या में शोधपत्रों को आकर्षित करने में सफल रहा है।  कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख प्रो नितिन राकेश ने कहा कि सम्मेलन के सफल आयोजन का श्रेय उच्च कौशल के धनी हमारे शिक्षकों और छात्र स्वयंसेवकों को जाता है। कार्यक्रम के माध्यम से नई तकनीकों और नवीनतम शोध के लिए हमारे छात्रों के बीच जागरूकता पैदा होगी। इस कार्यक्रम में शारदा के अनेक छात्रों, शिक्षकों एंव शोधकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के दौरान एब्सट्रेक्ट बुक का विमोचन भी किया गया था।