BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ग्रामों के विकास की अनदेखी को लेकर करप्शन फ्री इंडिया का गुस्सा फूटा

प्राधिकरणों के द्वारा गांवों के विकास की अनदेखी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी: चौधरी प्रवीण भारतीय
विजन लाइव/  दनकौर
दनकौर क्षेत्र के गांव जुनेदपुर में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं की बैठक संगठन के जिलाकार्यकारी अध्यक्ष चौधरी प्रेम प्रधान के आवास पर संपन्न हुई । बैठक में कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण के द्वारा गांव के विकास के प्रति लापरवाही बरतने पर रोष व्यक्त किया। जनपद में पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद गांव के विकास की जिम्मेदारी ग्रेटर नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण की थी, लेकिन आज गांव की स्थिति बदहाल है। 
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि 2015 में उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद गौतमबुद्धनगर के अधिकतर गांव में पंचायत चुनाव खत्म कर दिए थे, जिसके तत्पश्चात गांव के विकास की जिम्मेदारी यहां स्थापित तीनों प्राधिकरण को दी गई लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों की उदासीनता एवं लापरवाही के कारण गांवों की स्थिति बदहाल है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि नोएडा ग्रेटर नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांव अपने विकास की बाट देख रहे हैं ।  एक तरफ तो प्राधिकरण गांव को स्मार्ट विलेज बनाने की बात कर रहा है, लेकिन गांवों में मूलभूत सुविधाएं स्थापित नहीं है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि प्राधिकरण को कई बार पत्र लिखकर क्षेत्र के दनकौर, दलेलगढ़ इमलिया, चुहडपुर खादर,घरबरा रूपबास, बरौला, नवादा, अमरपुर, खेरली हाफीजपुर, घघोला, माॅयचा ,लडपुरा आदि गांव में खेलकूद का मैदान बारात घर गांव के मुख्य रास्ते तालाबों का सौंदर्यीकरण फागिंग लारवा का छिड़काव एवं गांव में प्रतिदिन सफाई की मांग की गई लेकिन प्राधिकरण ने गांव को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं दी। जिस कारण ग्रामीणों में एवं संगठन के कार्यकर्ताओं में प्राधिकरण के खिलाफ भारी रोष है। जल्द ही प्राधिकरणों की इस दोहरी नीति के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया संगठन आंदोलन की भूमिका बनाएगा। इस दौरान- चौधरी प्रेम प्रधान ,राकेश नागर, चौधरी प्रेम राज भाटी ,यतेंद्र नागर, हिमांशु शर्मा, देवेंद्र आधाना, सुशील प्रधान, नीरज भड़ाना ,धीर सिंह भाटी, बसंत भाटी, राहुल शर्मा ,अजय नागर आदि लोग मौजूद रहे।