विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
क्लब के सदस्य नवीन जिंदल ने बताया की रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा व आईआईएमटी कॉलेज ने मिलकर एक यातायात जागरूकता गोष्ठी का आयोजन सुबह 10.30 बजे से आईआईएमटी कालेज ग्रेटर नॉएडा में किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि गणेश प्रसाद साहा (IPS) व अभिषेक वर्मा (IPS) द्वारा दीप जलाकर की गयी।
मुख्य अतिथि ने यातायात से जुड़ी बातें जैसे हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाना , सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाना , शराब पीकर गाड़ी न चलाना व अन्य बहुत सारी जानकारी सभी को बतायी। ओर बताया कि मनुष्य का जीवन अनमोल हे जो सिर्फ़ एक बार ही मिलता हे इसलिए सभी को सड़क पर सावधानी पूर्वक चलना चाहिये। कॉलेज के छात्रों द्वारा यातायात संबंधित नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया ।
पूर्व अध्यक्ष मुकुल गोयल द्वारा पुलिस प्रशासन , आईआईएमटी कॉलेज व सभी पत्रकार बंधुओं का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया ।कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष विनय गुप्ता , कपिल गुप्ता , मुकुल गोयल , विकास गर्ग ,शुभम सिंघल ,मनोज गोयल , नवीन जिंदल , अशोक सेमवाल व कॉलेज से एम के सोनी, जे के शर्मा , एसएस त्यागी , ए पी सिंह , आशुतोष सिंह (TI), बलबीर सिंह (TSI) आदि मोजूद रहे।