BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

गौतमबुद्धनगर के रबूपुरा क्षेत्र को आजादी के 70 साल बाद आखिर महाविद्यालय की सौगात मिल ही गई

बच्चियों और नौजवान साथियों को इस महाविद्यालय में पढ़ता देखकर हो रही है अपार खुशी: धीरेंद्र सिंह
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" /ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर के रबूपुरा क्षेत्र को आजादी के 70 साल बाद आखिर महाविद्यालय की सौगात मिल ही गई। एक समय हुआ करता था कि जेवर,  दनकौर,सरबूपुरा क्षेत्र से लोग स्नातक तक की शिक्षक ग्रहण करने के लिए खुर्जा सिकंदराबाद यह बुलंदशहर जाया करते थे। गौतमबुद्धनगर जनपद बनने के बाद जेवर को तहसील का दर्जा मिला। आज जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना के साथ ही बदलता जेवर के विकास का सपना तेजी से साकार होता जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र में तीन महाविद्यालय स्थापित हुए हैं। दनकौर क्षेत्र में भी राजकीय महाविद्यालय स्थापित होना है। जेवर में महाविद्यालय का शुभारंभ किया जा चुका है जबकि रबूपुरा में महाविद्यालय का शुभारंभ आज 10 नवंबर 2022 को किया गया है।  आज दिनांक 10 नवंबर 2022 को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह व चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने रबूपुरा में स्थित नवनिर्मित महाविद्यालय का विधिवत लोकार्पण किया।  जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि यह मुझे भी सपने जैसा लग रहा है, जिसे मैं कई वर्षों से देख रहा था। आज बच्चियों और नौजवान साथियों को इस महाविद्यालय में पढ़ते देखकर, मेरी आंखें नम हैं। यह महाविद्यालय इस क्षेत्र के नौजवानों को ऊंचाइयों तक ले जाएगा, यही अभिलाषा है। यह ग्रामीण क्षेत्र है तथा यहां शिक्षण कार्य कराने वाले, मेरे क्षेत्र की बच्चियों को, एक ऐसा माहौल दें, जिससे वह स्वतंत्र परिवेश में अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाते हुए, क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। विधायक धीरेंद्र सिंह ने अंत में कहा कि  रबूपुरा स्थित इस महाविद्यालय को सभी आवश्यक सुविधाओं से लैस किया जाएगा, और ऐसे कोर्सेज इसमें लाए जाएंगे जो इस क्षेत्र के नौजवानों के भविष्य को संवारने का कार्य करेंगे।
इस मौके पर मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा कि हम इस क्षेत्र के ग्रामों के परिवेश को बदलना चाहते हैं तथा हम ऐसी शिक्षा क्षेत्र को देना चाहते हैं जो लोगों को अपना भविष्य निर्माण करने में सहायक हो सके तथा बेरोजगार लोगों को रोजगार के अवसर मिल सके। इस मौके बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस मौके पर वरिष्ठ आचार्य वनस्पति विज्ञान विभाग की प्रोफेसर वाई विमला, संकायाध्यक्ष विज्ञान  मृदुल गुप्ता, कुलसचिव  धीरेन्द्र सिंह, वित्त अधिकारी  रमेश चंद, प्रोफेसर इंचार्ज  नवीन चंद्र लोहानी व प्राचार्य डॉ अनुज कुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।