BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दनकौर नगर के वार्ड संख्या-6 में वैश्य बिरादरी के मनीष मांगलिक ने भी चुनावी ताल ठांंकी

 

>

>


असलम खान और मनीष मांगलिक ने अलग अलग मुद्दांं पर बुनियादी सुविधाए दिलाते हुए विकास किए जाने का दावा किया

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

दनकौर निकाय चुनावों को लेकर चेयरमैन पद की चाह रखने वाले लोग दिन रात एक हुए हैं। वहीं नगर सभासद पद के लिए भी जोड तोड तेज हो गई है। दनकौर नगर के वार्ड संख्या-6 में वैश्य बिरादरी मनीष मांगलिक ने भी चुनाव में ताल ठांंक कर दूसरे सभी संभावित प्रत्याशियों की बैचनी को बढा दिया है। वार्ड संख्या-6 वर्तमान में रविंद्र नागर वार्ड सभासद हैं। इस बार इस वार्ड से सभासद के चुनाव के लिए कई लोगांं के नाम चर्चा चुके हैं। इनमें असलम खान और मनीष मांगलिक ने अलग अलग मुद्दांं पर बुनियादी सुविधाए दिलाते हुए विकास किए जाने का दावा किया है। 

>


>

मनीष मांगलिक पूर्व भाजपा मंडल के अध्यक्ष और वर्तमान में भाजपा जिला कार्यकारणी के सदस्य अनिल मांगलिक के पुत्र हैं। यही कारण है कि मनीष मांगलिक की वैश्य बिरादरी के साथ दूसरे वर्गो में भी अच्छी खासी पकड मानी जाती है। मनीष मांगलिक ने ’’विजन लाइव’’ को बताया कि वार्ड संख्या-6 का क्षेत्र झाझर रोड से तुलसी नगर और कुछ हिस्सा बाईपास का भी लगता है। वार्ड क्षेत्र में बुनियादी सुविधांए दिलाना, साफ साफाई और विकास का मुद्दा सर्वोपरि है।