BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

इन्नोवेटिव कॉलेज मे आगामी 26 नवंबर 2022 को INNOVATIA' कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा स्थित इन्नोवेटिव कॉलेज मे आगामी 26 नवंबर 2022 को INNOVATIA' कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। INNOVATIVE GROUP OF College के डायरेक्टर डॉ आनंद सिंह ने बताया कि दिनांक :  26/11/2022 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम का नाम सर्वसम्मति से 'INNOVATIA' तय हुआ है । INNOVATIVE GROUP OF College के सभी छात्र/ छात्रा, समस्त स्टाफ व स्टाफ के परिवार के सदस्यों की कार्यक्रम में प्रतिभागिता रहेगी । यह कार्यक्रम 3:00 PM से 7:00 PM  रहेगा । जिसमें 3:00  pm से 4:00 pm छात्र/ छात्रा प्रतिभाग करेंगे।