BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दनकौर नगर निकाय चुनाव 2022:-------- वैश्य बिरादरी के देवेंद्र कुमार गोयल उर्फ मुन्ना लाल ने भी चुनाव मैदान में ताल ठोकी

मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / ग्रेटर नोएडा
नगर निकाय चुनाव 2022 के लिए प्रत्याशियों की दौड़ भाग जारी है। दनकौर नगर चेयरमैन पद के लिए  दावेदारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इनमें वैश्य बिरादरी के देवेंद्र कुमार गोयल उर्फ मुन्ना लाल ने भी चुनाव मैदान में ताल ठोक दी है। वैश्य बिरादरी की बात करें तो अभी तक रजनीकांत अग्रवाल और अतुल कुमार मित्तल के नाम खुलकर सामने आए थे किंतु अब देवेंद्र कुमार गोयल उर्फ मुन्ना लाल के मैदान में कूदने से समीकरण बदलने शुरू हो गए हैं। देवेंद्र कुमार गोयल उर्फ  मुन्नालाल किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे , अभी पत्ते नहीं खोले हैं । पिछले नगर निकाय चुनाव में वैश्य बिरादरी के महिपाल गर्ग पूर्व चेयरमैन व संदीप जैन और मुन्ना लाल गोयल ने अपनी किस्मत आजमाई थी। अभी तक दनकौर में चेयरमैन पद के लिए दावेदारों में वर्तमान नगर चेयरमैन मास्टर अजय कुमार भाटी, और नगर चेयरमैन राजवती देवी, पूर्व सभासद रेखा देवी पत्नी ललित कुमार, एडवोकेट गौरव नागर, किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन  प्रधान, श्री गौशाला समिति के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल, भाजपा नगर सेक्टर संयोजक अतुल कुमार मित्तल, जितेंद्र नागर चुनाव मैदान में आ चुके हैं।